भरतपुर जिले में साइबर ठगों पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है।इसी बीच साइबर सेल और हेल्प डेस्क ने अलग-अलग लोगों से ठगी किए गए 9 लाख 29 हजार 433 रुपये वापस कराए है।एसपी श्याम सिंह ने बताया कि साइबर सेल द्वारा साइबर क्राइम रिपोर्टिंग टीम पोर्टल पर प्राप्त साइबर अपराध संबंधी 158 शिकायतों पर कार्रवाई की गई है।31 जुलाई 2022 तक 11 लाख 46 हजार 709 रुपये विभिन्न पेमेंट मर्चेंट पोर्टल एवं बैंक द्वारा होल्ड कराए गए।जिनको सोर्स अकाउंट में रिवर्ट कराए जाने की प्रक्रिया जारी है।इसके अलावा 31 जुलाई 2022 तक सीधे साइबर सेल में प्राप्त 6 साइबर अपराध संबंधित शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए 5 लाख 98 हजार 790 विभिन्न लोगों के अकाउंट में रिवर्ट कराए जा चुके हैं।दर्ज हुए 12 शिकायतों में से 3 प्रकरणों के आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए है।