अवैध शराब बेचने वालों वालों पर पुलिस का शिकंजा
हरियाणा । चुनावी मौसम के बीच पुलिस ने बहादुरगढ़ शहर और आसपास के एरिया में अवैध शराब की बिक्री करने वालों और सरेआम पीकर घूमने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। चुनाव के बीच शराब के इस्तेमाल की संभावना रहती है। ऐसे में पुलिस अलर्ट है। इसी कड़ी में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने पांच स्थानों पर कार्रवाई की। आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।पुलिस की टीम सेक्टर-दो के पास सराय औरंगाबाद के मोड़ पर मौजूद थी। इस बीच एक शख्स हाथ में बोतल लेकर शराब पीता नजर आया। पुलिस को देखकर उसने बोतल सड़क पर गिराकर तोड़ दी। पुलिस ने उसे दबाेचा। उसकी पहचान मांडौठी गांव के मोहित के तौर पर हुई। सेक्टर-छह थाना में केस दर्ज किया गया। दूसरी ओर पुलिस की अन्य टीम ने सेक्टर-17 के मोड़ से मांडौठी गांव के जलकरण को भी सरेआम शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ भी सेक्टर-छह थाना में केस दर्ज किया गया है।