पुलिस ने 2 हिस्ट्रीशीटरों समेत 3 बदमाशों की नंगे पैर परेड कराई
जयपुर । जयपुर पुलिस ने 3 बदमाशों को अनोखे अंदाज में नंगे पैर परेड कराई है। इनमें से 2 हिस्ट्रीशीटर और तीसरा नौसिखिया बदमाश है। पुलिस ने उन्हें भरे बाजार में फटे कपड़े और नंगे पैर परेड कराई। इसके लिए पुलिस ने उन्हीं रास्तों को चुना जहां बदमाश उत्पात मचाते थे और अपना दबदबा कायम करते थे। इस दौरान तीनों बदमाशों के चेहरे शर्म से झुके थे।
जयपुर में शास्त्री नगर एसीपी भोपाल सिंह भाटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहित उमरवाल, अजय नायक और अक्षय शर्मा है। आरोपी मोहित और अजय हिस्ट्रीशीटर हैं जिन पर लूट और मारपीट जैसे करीब दो दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं। ये बदमाश 1 जुलाई को राधा देवी नाम की महिला के घर पहुंचे थे। तभी बदमाशों ने किराएदार से ब्याज के पैसे मांगने शुरू कर दिए। इस दौरान बदमाशों ने किराएदार को धमकाना शुरू कर दिया तब मकान मालकिन राधा देवी ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद बदमाशों ने महिला को धमकाना शुरू कर दिया और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। पीड़िता की शिकायत पर भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद इन बदमाशों को इलाके में नंगे पांव बाजार में घुमाया गया ताकि लोगों में इनका खौफ न रहे और वे बेहिचक ऐसे बदमाशों के खिलाफ हिम्मत जुटा सकें।
जानकारी के मुताबिक जब बदमाशों का सामना राधा देवी से हुआ था तो राधा देवी ने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद बदमाशों ने राधा देवी को धमकाया कि अगर उसने पुलिस को उनके खिलाफ बयान दिया तो उसकी बहू को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इससे राधा देवी डर गई। इसी बीच हिस्ट्रीशीटर अजय ने महिला के खिलाफ झूठा एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करा दिया। जांच शुरू हुई तो पुलिस ने महिला से पूछताछ की। तब बदमाशों की धमकियों से डरकर महिला ने अपना बयान बदल दिया। इसके बाद जब पुलिस ने महिला से अकेले में बयान लेना शुरू किया तो वह रोने लगी। फिर उसने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि अगर उसने अपना बयान नहीं बदला तो बदमाश उसकी बहू को जान से मार देंगे। तीनों बदमाश पीड़िता को उनके द्वारा की गई वारदातों में गवाही देने से रोकने के लिए धमकी दे रहे थे। इसके बाद पुलिस ने महिला से कोर्ट में बयान दिलवाए और तीनों को गिरफ्तार कर लिया।