झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू राज्य में राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा समेत अन्य दलों से अपने समर्थन की अपील करेंगी। साथ ही इसकी भी संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा सोमवार को ही आदिवासी समुदाय से आने वाली मुर्मू के समर्थन का एलान कर सकता है।हालांकि झामुमो ने अभी सार्वजनिक तौर पर मुर्मू या विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के समर्थन का एलान नहीं किया है। राजग और विपक्षी उम्मीदवार दोनों ही झामुमो प्रमुख हेमंत सोरेन से समर्थन के लिए बात की है। इससे पहले 25 जून को झामुमो के विधायकों और सांसदों समेत वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई थी। इसमें पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन भी शामिल थे।बैठक में फैसला किया गया था कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और इसके बाद ही पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में किसी के समर्थन का फैसला लेगी। सोरेन की 27 जून को शाह और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात हुई थी। हालांकि इन बैठकों के बाद सोरेन इस मसले पर चुप्पी साधे हुए हैं।