प्रापर्टी और हाउस टैक्स जमा करने की तारीख बढ़ी
चंडीगढ़। प्रशासन ने शहर के लोगों को राहत देते हुए प्रापर्टी और हाउस टैक्स जमा करवाने की तारीख बढ़ा दी है। प्रशासन ने इसके लिए 2 महीने का समय बढ़ा दिया है। अब शहरवासी 31 जुलाई तक हाउस टैक्स और प्रापर्टी टैक्स बिना किसी जुर्माने और ब्याज के जमा करवा सकते हैं।ईडब्ल्यूएस कालोनियों और गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि वह टैक्स जमा करवाने की तारीख बढ़ाने की मांग नहीं कर रहे थे। उनकी मांग पहली बार लगाए गए प्रापर्टी और हाउस टैक्स को वापस लिए जाने की थी। नगर निगम ने एक अप्रैल से ईडब्ल्यूएस कालोनियों के 22 हजार घरों में हाउस टैक्स लगाया है। 31 मई तक सेल्फ असेस्टमेंट की तारीख तय थी, जिसे अब दो महीने आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं, गांवों में कामर्शियल प्रापर्टी पर टैक्स लगाया गया है।