जयपुर । राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने राजसंमद में राजस्व अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी जमीन में से श्मशान तथा कब्रिस्तान के लिए जमीन का आवंटन करने के प्रस्तावों को बिना किसी कारण लंबित नहीं रखें और जमीन आवंटित कर आमजन को राहत प्रदान करें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राजस्व से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। सरकार की मंशा है कि जमीन जायदाद के मामलों के लिए किसी भी ग्रामीण को अनावश्यक सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़े। बैठक में राजस्व मंत्री ने प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नामांतरण, शुद्धीकरण गैर खातेदारी से खातेदारी, नियमन आदि से संबंधित बकाया प्रकरणों को समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। बैठक में भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कहा कि ग्राम पंचायत के पटवारियों का पटवार भवन में एक निर्धारित समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करावे ताकि आमजन के राजस्व से संबंधित समस्याओं का समाधान समय पर हो सके और शिविर में प्राप्त प्रकरणों का वहीं पर समाधान हो सके । इसी प्रकार बैठक में विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने शहरी क्षेत्र के पेराफेरी में आ रही जमीनों के पंजीकरण के लिए जमा किए जा रहे शुल्क का पैसा इसी क्षेत्रों में विकास के लिए लगाए जाने की मांग की।