पंजाब में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं। तेज गरमी के कारण स्कूल 21 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे। लू चलने की वजह से लोगों का घर से बाहर तक निकलना मुश्किल हो गया है। रविवार को पंजाब के बठिंडा में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5.3 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग फिलहाल किसी तरह की राहत से इनकार कर चुका है।अगले चार दिनों के लिए पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला व मानसा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

विभाग ने चेतावनी दी है कि पंजाब में अगले कुछ दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो पहली बार मई में पारा 50 डिग्री भी पार कर सकता है। मौसम विभाग ने लू से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।अब पंजाब में डबल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है। पहली शिफ्ट सुबह 7 से 10 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 10.15 से 1.15 बजे तक खुलेंगे। इससे पहले विभाग ने बीते शनिवार को सिंगल शिफ्ट वाले स्कूलों का समय बदलकर सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया था। यह आदेश 31 मई तक प्रभावी रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव कमल किशोर यादव ने कहा कि ये आदेश 31 मई तक प्रभावी रहेंगे।