भोपाल : आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर कावरे ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधो-संरचना से जुड़े निर्माण कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी का प्रयास हो कि सरकारी योजना का लाभ जन-सामान्य को समय पर मिले। राज्य मंत्री श्री कावरे सोमवार को बालाघाट जिले के ग्राम भमोड़ी में नदी घाट निर्माण कार्य का भूमि-पूजन कर समारोह को संबोधित कर रहे थे। घाट निर्माण नदी वैनगंगा पर खनिज मद से किया जा रहा है। इसके निर्माण पर 15 लाख रूपये की राशि खर्च की जा रही है।

राज्य मंत्री श्री कावरे ने कहा कि प्रदेश में अब लाड़ली लक्ष्मी योजना में बालिकाओं को कॉलेज की पढ़ाई के लिये 25 हजार रूपये की राशि दी जायेगी। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में भी दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 55 हजार रूपये किया गया है। उन्होंने बताया कि बालाघाट के जनजातीय बहुल क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया के उपचार के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे।