भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच में बारिश दोनों टीमों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 2-1 से पीछे है। चौथा मैच जीतकर भारत सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरेगा, लेकिन बारिश भारत का खेल बिगाड़ सकती है। राजकोट में भारत ने कुल तीन टी20 मैच खेले हैं और दो में जीत हासिल की है, लेकिन बारिश के चलते राजकोट में भारत की तीसरी जीत का सपना टूट सकता है। इस सीरीज के शुरुआती दो मैच हारने के बाद भारत ने तीसरे मैच में जीत हासिल की और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार सात हार का सिलसिला खत्म किया। अब भारत लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। यह मैच हारने पर भारत को सीरीज भी गंवानी होगी। मौसम का हाल बताने वाली वेबसाइट वेदर डॉट कॉम के अनुसार मैच के दिन राजकोट का आसमान साफ नहीं रहेगा। दिन में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा और रात में तापमान गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। दिन और रात में यहां आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। दिन में बारिश की संभावना 40 फीसदी और रात में 28 फीसदी है। यह मैच शाम के समय शुरु होगा। ऐसे में बारिश की वजह से मैच रुक सकता है, लेकिन खेल होनी पूरी संभावना है। दिन के समय हवा में नमी 61 फीसदी रहेगा, जो रात में बढ़कर 74 फीसदी तक पहुंचेगी। ऐसे में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को परेशानी हो सकती है।