कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर एक किसान परिवार ने 50 करोड़ रुपए कीमत की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। जिसके विरोध में किसान के पूरा परिवार सीकर कलेक्ट्रेट पर अनिश्चतकालीन धरने पर बैठ गया है। परिवार का आरोप है कि जमीन घोटाला कर डोटासरा ने पुलिस कार्रवाई की धमकी दी थी। अब परिवार को जान से मारने की भी धमकी मिल रही है। इसको लेकर किसान परिवार ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जमीन घोटाले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। 
आरोपियों ने जमीन डोटासरा की पुत्रवुध मोनिका, भादवासी निवासी शीशराम, जेरठी निवासी, कोटड़ी धायलान निवासी मंजू देवी व कुड़ली निवासी मनोज आर्य के नाम कर दी गई। जिसके बाद से परिवार न्याय के लिए भटक रहा है। परिवार ने आरोप लगाया कि घोटाले में मास्टर माइंड की भूमिका में डोटासरा ही है। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में परिवार ने जमीन से करीब दस लाख रुपये की मिट्टी बेचने का आरोप भी लगाया है।