मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते हाहाकार मचा हुआ है। रविवार से जारी बारिश का सिलसिला रूक-रूककर लगातार जारी है। बीते दो दिनों से हो रही बारिश के चलते कई शहर टापू में तब्दील हो गए हैं, जबकि सड़कें तालाब बन गई हैं। नर्मदा, चंबल, बेतवा समेत कई छोटी नदियां और नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश और 23 जिलों में तेज हवाओं के साथ मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी की है।
बीते 24 घन्टों की बात करें तो प्रदेश में भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा शहडोल एव रीवा संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार खातेगांव में 27, घोड़ाडोगरी में 16, बिछुआ में 13, नटेरन में 12, नसरूल्लाहगंज में 11, अरेरा हिल्स, रायसेन में 10 नवीबाग, भीमपुर वरला, चाँद में 9, बैरागढ़, रेहली, शमशाबाद में 7 सेमी बारिश पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है ।