फिल्लौर में पुजारी हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकी हरदीप सिंह निज्जर पर 10 लाख के इनाम की घोषणा की है। हाल ही में NIA ने हिंदू पुजारी की हत्या के मामले में चार लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। फिल्लौर के भरसिंहपुरा गांव में पुजारी कमलदीप शर्मा की हत्या का आरोप कमलजीत शर्मा उर्फ कमल, राम सिंह उर्फ सोना पर है, जिसने कनाडा के अर्शदीप सिंह और हरदीप सिंह निज्जर के निर्देश पर इस कथित वारदात को अंजाम दिया था।

अर्शदीप सिंह और हरदीप निज्जर कनाडा के खालिस्तान टाइगर फोर्स के सदस्य हैं। एनआईए ने बताया कि जांच के बाद पता चला है कि हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश आरोपी अर्शदीप सिंह और हरदीप सिंह निज्जर ने रची थी। दोनों शख्स कनाडा के रहने वाले हैं, इनका उद्देश्य पंजाब में शांति भंग करना और सांप्रदायिक सद्भाव में फूट डालना था। हरदीप सिंह मूलरूप से उसी गांव का रहने वाला है, जहां पुजारी को गोलियां मारी गई थीं। यह सारा प्लान हरदीप ने अपने खालिस्तानी समर्थक साथी अर्शदीप के साथ मिलकर बनाया था। इसके अलावा हरदीप को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकी करार दिया था। इसके बाद एनआईए ने उसकी गांव भारसिंहपुरा में प्रॉपर्टी भी अटैच की थी। हरदीप निज्जर पर पंजाब में टारगेट किलिंग के मामले भी दर्ज हैं।