रांची में कर्बला चौक के पास स्थित इमारत ए शरिया के दफ्तर में घुसने पर सोमवार को पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार इमारत ए शरिया के नायब अमीर ए शरियत मौलाना मुफ्त शमसाद रहमानी शुक्रवार की घटना की जानकारी लेने पटना से रांची पहुंचे थे। उनके साथ सह सचिव मौलाना अनीस कासमी और सह काजी मौलाना सुहैल अख्तर कासमी भी हैं। वे इमारत के शरिया दफ्तर में बैठे थे। रांची इमारत ए शरिया से जुड़े लोग भी वहां पहुंचे थे। बातचीत चल ही रही थी कि लोअर बाजार थानेदार को जानकारी मिली कि दफ्तर में मीटिंग चल रही है। थानेदार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। कहा बैठक करना धारा 144 का उल्लंघन है। इसके बाद सभी निकल गए। पुलिस ने पूर्व पार्षद सलाउद्दीन उर्फ संजू को पकड़ लिया। उस पर बैठक करने का आरोप लगा दिया। थानेदार व संजू के बीच बकझक शुरू हो गई। अफवाह फैल गई कि संजू को पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद लोग वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। लोग सड़कों पर उतर आए। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ एसपी कार्तिक एस, सिटी डीएसपी दीपक कुमार आदि पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।