पानीपत के गांव सिवाह राजकीय स्कूल के सामने एक सेंट्रो कार लोडिंग केंटर के नीचे दब गई। हादसा रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब दिल्ली से करनाल लेन का है। जिसमें कार सवार दो प्रवासी मजदूरों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है।

पानीपत गांव आट्टा स्थित ईंट भट्ठे पर कुछ मजदूरों के बीच आपस में विवाद हो गया था। चोटिल मजदूरों को लेकर भट्ठे का मुंशी रामकरण व दिलावर सेंट्रो कार में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल जा रहे थे। जैसे ही वो रोहतक पानीपत हाईवे बाइपास को क्रास कर पसीना वाले फ्लाईओर से नीचे उतर राजकीय स्कूल के सामने पहुंचे तो अचानक कोई सड़क पार करते हुए सामने आ गया।