स्कूल क्लर्क की करंट लगने से मौत
दौसा । जिले के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय भांवता में एक क्लर्क को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। बारिश के कारण दौसा के कलेक्टर ने स्कूलों में बच्चों का अवकाश घोषित किया है, लेकिन स्टाफ को आना अनिवार्य था। ऐसे में एक यूडीसी सुबह स्कूल पहुंचा तो स्कूल में सफाई करने लगा। इसी दौरान स्कूल के समीप से गुजर रही 11 हजार केवी की विद्युत लाइन का करंट यूडीसी सेन को लग गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों के भीड़ एकत्रित हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य गेट पर शव को रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने दौसा बांदीकुई मार्ग पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया। बारिश के बाद करंट से मौत की सूचना पर बांदीकुई एसडीएम, तहसीलदार , डीएसपी मौके पर पहुंचे साथ ही कोलवा व बसवा पुलिस मौके पहुंची। ग्रामीण ने मृतक सेन के बच्चों को सरकारी नौकरी, 50 लाख का मुआवजा और स्कूल के समीप से लगी विद्युत लाइन के मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।