फर्जी दस्तावेज देकर कोर्ट से मांगी सुरक्षा
हरियाणा | सतपाल व संदीप कौर ने जिला एवं सत्र न्यायालय में याचिका दायर कर बताया था कि उन्होंने भूना के एक मंदिर में शादी कर ली है और उन्हें जान का खतरा है, ऐसे में उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। इस याचिका के साथ आरोपियों ने अपना आधार कार्ड व विवाह प्रमाणपत्र की एक प्रति भी याचिका के साथ दायर की।फतेहाबाद में फर्जी दस्तावेज देकर कोर्ट से सुरक्षा मांगने का मामला सामने आया है। कोर्ट ने जब दस्तावेजो की जांच की दस्तावेज फर्जी मिले। कोर्ट के आदेश पर फतेहाबाद शहर थाना पुलिस ने आरोपी सतपाल, संदीप कौर व एडवोकेट विशु कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।