राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस विधायकों की ओर से क्रॉस वोटिंग की संभावना जताई जा रही थी लेकिन भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह ने क्रॉस वोटिंग कर दी। अब भाजपा ने शोभारानी को पार्टी से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही भाजपा की केंद्रीय अनुशासन समिति ने शोभरानी को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन के अंदर जवाब मांगा है।

भाजपा ने कारण बताओ नोटिस में लिखा कि आपने पार्टी व्हिप का उल्लंघन करके घोर अनुशासनहीनता का परिचय दिया है। यह भाजपा के संविधान और नियमों का उल्लंघन भी है। इसलिए सात दिन के अंदर कारण बताए कि क्यों नहीं आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया जाए। भाजपा ने धौलपुर विधायक को 19 जून तक जवाब देने को कहा है। राज्यसभा की चार सीटों पर हुए चुनाव में तीन सीटों पर कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी की जीत हुई।