सिंगापुर । कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले दो भारतीय कामगारों का एक साल पहले सिंगापुर के एक शख्स ने अपमान किया था। स्थानीय अदालत ने अब उसे सजा सुनाई गई है। उसे मिली सजा के तहत अब एक सप्ताह का समय जेल में काटना होगा, इसके साथ ही एक हजार सिंगापुर डालर का जुर्माना भी भरना होगा।
दरअसल एक साल पहले यहां एक सिंगापुर के नागरिक ने भारत मूल के दो कर्मचारियों का अपमान किया गया था। अब जाकर इस मामले में सजा दी गई है। 56 वर्षीय ली पो कियान ने दो भारतीय वर्करों को अपमानित किया था और अपने बचाव में कहा कि उनके पास संवैधानिक अधिकार है कि वह अपनी बात कह सकते हैं। इसपर डिप्टी पब्लिक प्रासिक्यूटर सीन तेह ने कहा अपने केस को लेकर दोषी की ओर से रखा जा रहा पक्ष सही नहीं है। जब यह घटना घटी थी तक रत्नसिंगम जतीसन और कृष्णन कार्तिकेयन के पास ली बगैर मास्क ही मौजूद थे। यह घटना पिछले साल 12 जुलाई की है।