राजस्थान के बांसावाड़ा जिले से मुंबई जा रही बस मंगलवार सुबह वडोदरा में एक ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि ट्रेलर से टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए।बस को कटर से काटकर मृतकों के शव और घायलों को बाहर निकाला गया। सभी घायलों को वडोदरा के सायाजी अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा के सागवाड़ा से रक्षा ट्रेवल्स की लग्जरी बस सोमवार रात को मुंबई के लिए निकली थी। इस दौरान बस में करीब 20 सवारियां थीं। मंगलवार सुबह वडोदरा के कपूरई चौक के पास बस एक ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश में उससे टकरा गई।तेज रफ्तार बस के ट्रेलर से टकराने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कटर से कटवाकर सवारियों को बाहर निकाला। इस दौरान बस 13 घायल यात्रियों और एक बच्चे सहित छह मृतकों के शव बस से बाहर निकाले गए। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग बांसवाड़ा के रहने वाले हैं।