जयपुर । बाल अधिकारिता विभाग के शासन सचिव के मार्गदर्शन में आफ्टरकेयर स्कीम के अंतर्गत यूनीसेफ एवं स्वयं-सेवी संस्था क्लिक द्वारा स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस एक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बच्चों को कंप्यूटर, अंग्रेजी, सॉफ्ट स्किल एवं अन्य आवश्यक कोर्स कराए गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह मालवीय राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमे बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विभाग के उप निदेशक ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग द्वारा देख-रेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से बाल देख-रेख संस्थानों में आवासित किया जाता है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरांत इन बच्चों का सामाजिक पुन:एकीकरण, रोजगारोन्मुखी तथा आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के उद्देश्य से कौशल विकास प्रषिक्षण प्रदान किए जाने के प्रयासों के क्रम में उक्त प्रशिक्षण एवं आवासीय सुविधा मालवीय राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान, जयपुर में यूनीसेफ के सहयोग से उपलब्ध करवायी गयी है। इसके अतिरिक्त हल्दीराम ग्रुप द्वारा 15 बच्चों को भी ट्रेनिंग प्रदान की गयी है।