कानपुर। कानपुर में बिल्हौर इलाके में फिर एक सिपाही की गर्दन पर  कई वार कर के हत्या कर दी गई। इस क्षेत्र में अपराधी विकास दुबे का गांव बिकरू आता है। विकास दुबे कांड से सिपाही की हत्या के तार भले न जुड़े हों, लेकिन जैसे सिपाही की हत्या हुई है, उससे बिकरू कांड की याद आ गई। सिपाही का नाम देश दीपक है और वह बिल्हौर थाने में तैनात था। फिरोजाबाद का रहने वाला सिपाही देश दीपक किराए के मकान में रह रहा था। मौके पर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं।
  मारे गए सिपाही दीपक की पिछले महीने 22 अप्रैल को शादी मैनपुरी की दिव्या से हुई थी। दीपक बिल्हौर थाने में पोस्ट था और प्रेमनगर मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहता था। सुबह उसकी लाश कमरे में मिली। दीपक की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की गई है। जिले के सभी बड़े आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एडीजी भानु भास्कर का कहना है कि फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य इकठ्ठा कराये जा रहे हैं, परिजनों को सूचना दी गई है, सिपाही अकेले रहता था, अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चला है, हमारी कई टीम जांच में लगी है।