जयपुर | राजस्थान के खेल मंत्री के एक ट्वीट ने प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है। सरकार पर लगातार ब्यूरोक्रेसी हावी होने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन हर बार इसे दरकिनार कर दिया जाता था। अब खेल मंत्री के ट्वीट ने एक बार फिर इन आरोप को हवा दे दी है। दरअसल, खेल मंत्री अशोक चांदना ने रात दस बजे एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- 'माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है की मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज कुलदीप रांका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री है'।चांदना के ट्वीट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उन पर काम पर दबाव है। उन्होंने तनाव में आकर ऐसा बयान दे दिया होगा। हमें इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। मेरी अभी उनसे बात नहीं हुई है। वहीं, राजस्थान के एक अन्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मुझे यकीन है कि मुख्यमंत्री इस मसले पर बात करेंगे। यह पार्टी की जिम्मेदारी है कि अशोक चांदना के ट्वीट को गंभीरता से लें।