हरियाणा : फीस वृद्धि को लेकर छात्रों ने हड़ताल शुरू कर दी, प्रदर्शन करते हुए वीसी कार्यालय के बाहर धरना दे दिया....
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों ने हड़ताल शुरू कर दी है। छात्रों की तरफ से प्रदर्शन करते हुए वीसी कार्यालय के बाहर धरना दे दिया है। उनकी तरफ से बढ़ाई गई फीस को वापस लेने की मांग की जा रही है। एचएयू की तरफ से पिछले साल के मुकाबले दो गुणा तक फीस में वृद्धि की है। छात्रों की तरफ से उसका विरोध किया जा रहा है। दूसरी तरफ युवा कांग्रेस के अलावा एनएसयूआइ भी इस मामले में कुलपति को ज्ञापन सौंपेगा। एचएयू की तरफ से एक जून नए दाखिले की प्रक्रिया शुरू की है। प्रोस्पेक्टस निकाल दिए गए है। दाखिले को लेकर विद्यार्थियों की तरफ से इसमें फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार नई शिक्षा नीति के तहत किए जा रहे दाखिले में बीएससी आनर्स एग्री. चार वर्ष कार्यक्रम के अलावा छह वर्षीय कार्यक्रम हैं। इसके अलावा बीएफएससी, बीएससी आनर्स एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट, बीएससी आनर्स कम्युनिटी साइंस चार वर्ष, बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एमटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एमएससी, एमएफ साइंस, एमबीए और पीएचडी में दाखिले होंगे। यदि बीएसी आनर्स चार वर्षीय और छह वर्षीय में दाखिले की बात करें तो लड़कों में हास्टलर के लिए 113 से 116 प्रतिशत की फीस वृद्धि हुई है। वहीं लड़कियों में 68 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई हैं।
पिछले वर्ष बढ़ाई थी 10 प्रतिशत फीस
एचएयू प्रशासन की तरफ से पिछले वर्ष 10 प्रतिशत फीस की वृद्धि की गई थी। छात्रों ने उस समय भी विरोध किया था। विवि प्रशसन की तरफ से उसके बाद दस प्रतिशत की वृद्धि की थी। मगर प्रशासन की तरफ से इस साल यह वृद्धि 116 प्रतिशत तक बढ़ाई है। यह वृद्धि लड़कों की फीस में ज्यादा हुई है।