जयपुर । राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित सेकेंड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दिया गया है. वहीं अब इस मामले में मास्टरमाइंड सुरेश के साथ अन्य चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है मास्टरमांइड सुरेश जोधपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि इसके संग पांच लोग इस पूरे मामले में शामिल थे पुलिस ने 44 और लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें 7 लड़कियां बताई जा रही है।
बता दें कि आरपीएससी एग्जाम का आयोजन आज सुबह 9 बजे किया जाना था शनिवार को सामान्य विज्ञान विषय का एग्जाम था. इसी बीच उदयपुर शहर में होने वाले एग्जाम को लेकर जानकारी आई कि वहां सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती एग्जाम का पेपर लीक हो गया है इसके बाद प्रशासन ने आनन-फानन में एग्जाम को रद्द करने का फैसला किया फिलहाल पुलिस और एसओजी को आदेश दिया गया है कि वे पेपर लीक मामले की जांच करें। आरपीएससी पेपर लीक होने के बाद परीक्षार्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया विरोध प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों की मांग है कि सरकार को दूसरी पाली की भी परीक्षा निरस्त कर देनी चाहिए बता दें कि सेकेंड ग्रेड टीचर के भर्ती के लिए होने वाले एग्जाम के सामान्य ज्ञान का पेपर लीक हो गया. जिसकी वजह से परीक्षा को सरकार ने रद्द कर दिया।