जयपुर । जयपुर में तेज बारिश में चहलकदमी करता एक किशोर उफनते नाले में बह गया। इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हादसे के वक्त दूसरे बच्चों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन पैर फिसलते ही वह हाथ से छिटक गया। जिसके बाद पलक झपकते ही बच्चा गंदे नाले के तेज बहाव में समा गया। इस घटना के बाद सिविल डिफेंस पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला उसकी तलाश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। यह घटना जयपुर के बगरू इलाके की है। जहां गुरुवार सुबह 15 साल का पीयूष आचार्य अपने घर के पास दोस्तों के साथ बारिश में मस्ती कर रहा था। तभी सड़क किनारे नाले के खुले ढक्कन में जा गिरा। झटपटाते पीयूष को देख स्थानीय युवक उसको बचाने भी दौड़े लेकिन जब तेज बहाव में पीयूष बह गया तो जोर जोर से चिल्लाने लगे। 
इसके बाद सिविल डिफेंस के जवानों ने जेसीबी की मदद से नाले में उसको घंटों तक ढूढ़ा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिस नाले में पीयूष बहा वो कस्बे के बाहर बड़े नाले में जाकर मिलता है ऐसे में रेस्क्यू टीम ने वहां भी उसकी तलाश की लेकिन कुछ नहीं मिला। पानी का स्तर कम होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।  पीयूष आचार्य कक्षा 6 का छात्र है और उसके पिता ओमप्रकाश स्कूल में ऑटो चलाते हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोग भी घटना पर आक्रोशित हैं। आरोप है कि कई बार खुले नाले की शिकायतें कीं लेकिन कोई काम नहीं हुआ और उन्हीं की लापरवाही से यह सब हुआ है।