जयपुर । डीडवाना के खुनखुना थाना क्षेत्र के टॉप 10 वांछित आरोपियों में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी सात साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी के खिलाफ 17 जून 2015 को मेघाराम जाट ने न्यायालय के इस्तगासे के जरिए खुनखुना थाने में मामला दर्ज करवाया था।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में ग्राम पंचायत छोटी खाटू के सरपंच मेघाराम के कार्यकाल में आरोपी छोटी खाटू निवासी सत्यनारायण ने फर्जी पट्टा बना दिया था आरोपी सत्यनाराण ने ग्राम पंचायत की एक फर्जी सील बनवाई थी और सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर करके फर्जी पट्टा बना दिया था. ग्राम पंचायत में जांच करने पर पता चला था कि सत्यनारायण ने ग्राम पंचायत के नाम से फर्जीवाड़ा किया था जिसके बाद 17 जून 2015 को न्यायालय के द्वारा इस्तगासे के जरिए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। सत्यनारायण घटना के बाद से ही फरार था पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे थाने के 10 मुख्य आरोपियों में शामिल कर दिया. पुलिस ने आरोपी की तलाश में स्पेशल टीम बनाई और अब आरोपी पुलिस के हिरासत में है. फिलहाल आरोपी सत्यनारायण से पूछताछ जारी है. 7 साल से फरार चल रहे टॉप टेन वांटेड में से एक आरोपी सत्यनारायण की गिरफ्तारी पुलिस के लिए किसी अचीवमेंट से कम नहीं है. पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन में चल रहे वांछित आरोपियों को धरपकड़ के अभियान के तहत ही यह सफलता पुलिस को मिली है।