राजभवन घेरने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खदेड़ा
चंडीगढ़। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी को बुलाने और राहुल गांधी के साथ पूछताछ करने के विरोध में पंजाब कांग्रेस ने वीरवार को राजभवन का घेराव करने पहुंचे। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को बैकिकेट्स लगाकर कांग्रेस भवन के पास ही रोक दिया। कांग्रेस नेताओं ने बैरिकेट्स को हटाकर आगे बढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस व कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी झड़प भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को पानी की बौछारें छोड़ने पड़ी। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता तितर-बीतर हुए।कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की अगुवाई में यह धरना देने पहुंचे थे। कांग्रेस नेता कल यानी 17 जून को भी सभी जिला मुख्यालय में डिप्टी कमिश्नर दफ्तरों के बाहर धरना देंगे।