टाटा समूह फोर्ड इंडिया के संयंत्रों के अधिग्रहण के लिए गुजरात और तमिलनाडु सरकारों के साथ लगातार बातचीत कर रहा था। फोर्ड ने पिछले साल भारत से अपना कारोबार समेटने की घोषणा की थी। टाटा मोटर्स के एक सूत्र ने भी गुजरात मंत्रिमंडल से हरी झंडी मिलने की पुष्टि की है।देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स द्वारा फोर्ड इंडिया के गुजरात के साणंद स्थित यात्री कार विनिर्माण संयंत्र के अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार के मंत्रिमंडल ने टाटा को हरी झंडी दिखा दी है। इस संबंध में कंपनी की ओर से प्राप्त प्रस्ताव पर राज्य मंत्रिमंडल ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।टाटा मोटर्स के एक सूत्र गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल से कंपनी के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने की पुष्टि की है। इसके बाद अब दोनों कंपनियों के हाथ में कि इस सौदे को कितना आगे बढ़ाना है। टाटा मोटर्स को भी संयंत्र के लिए ठीक उसी तरह से बराबर प्रोत्साहन मुहैया कराया जाता रहेगा, जो फोर्ड इंडिया को मिल रहा था।