आंधी-बारिश का दौर आज भी रहेगा जारी
राजस्थान में सोमवार को आंधी के साथ हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बारिश और आंधी का दौर मंगलवार को भी जारी रहेगा। इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। इसके संबंध में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में रहेगा। इस दौरान अलवर, भरतपुर, बूंदी, बारां, धौलपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, झालावाड़, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में 40 से 50 किलोमीटर गति की हवा, वज्रपात और बारिश होगी।प्रदेश में बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम हो जाएगी। जिससे कहीं आंधी और बरसात होगी तो कहीं मौसम शुष्क देखने को मिल सकता है। इसके बाद मौसम करवट लेगा और तीन दिन बाद फिर लू के थपेड़े सताएंगे। 27 मई को एक बार फिर भरतपुर, जयपुर और कोटा के अलावा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बरसात होने की संभावना है। बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा।