बिहार। दो पत्नी के साथ एक ही घर में हंसी-खुशी रह पाना किसी किसी को ही नसीब हो पाता है। अधिकांश मामलों में इस तरह की कहानी का अंत दुखदायी ही होता है। बिहार के दरभंगा जिला अंतर्गत बिरौल थानाक्षेत्र के शेखपुरा मोहल्ला में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। यहां के खुर्शीद आलम ने दो शादियां कर रखी थीं। पहली शादी परवीन से की। बाद के दिनों में उससे छुपाकर रोशनी खातून से भी शादी कर ली। शादी ही नहीं कि वरन उसे अपने साथ रखने के लिए उसी घर में लेकर आ गया, जहां पहले से परवीन रह रही थी। पहले दिन से ही विवाद शुरू हो गया। कुछ दिनों तक तो किसी तरह से उसको समझाकर रखा गया, लेकिन विवाद थमने का नाम ही नहीं लिया। इसके बाद शनिवार की सुबह जो कुछ हुआ उसने तो पूरे घर को ही खाक कर दिया। शनिवार की सुबह खुर्शीद आलम की दोनों पत्नियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। इसने विवाद का रूप ले लिया। पहले से ही प्रतिशोध की आग में जल रही परवीन ने पेट्रोल छिड़क कर घर में आग ही लगा दी। इसके बाद कुछ ही क्षणों में वह घर धू-धूकर जलने लगा। चीख-पुकार मच गई। पूरे मोहल्ले में कुछ देर के लिए कोहराम की स्थित हो गई। आासपास के सभी लोग वहां पहुंच गए और सबके प्रयास से आग पर काबू पाया गया, किंतु तब तक खुर्शीद आलम की पहली पत्नी परवीन और वृद्ध रूफैदा खातून की मौत हो गई थी। जबकि खुद खुर्शीद आलम और उसकी दूसरी पत्नी रोशनी खातून बुरी तरह से झुलस गए।