मानसून से पहले चली आंधी और हुई हल्की बारिश
जयपुर । राजस्थान में मानसून आने से पहले प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से आंधी और हल्की बारिश का दौर चल रहा है। जिससे तापमान में गिरावट आई है। अब कई जिलों में आंधी भी चल रही है। हल्की बारिश भी हो रही है लेकिन 2 दिन पहले प्रदेश का तापमान गिरकर 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। रविवार को 43 डिग्री और सोमवार को 44 डिग्री सेल्सियस से बाहर निकल गया है।
मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट में आज प्रदेश के 8 जिलों में आंधी और हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश में भीलवाड़ा, राजसमंद, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में हल्की बारिश का दौर कुछ जिलों में कल भी जारी रहेगा, लेकिन कल से अगले 3 दिन तक प्रदेश के कुछ जिलों में फिर से लू चलने की चेतावनी भी दी गई है। ऐसे में स्पष्ट है कि प्रदेश में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर आने वाला है। राजधानी जयपुर के दिन और रात्रि के तापमान में उतार चढाव बना है। सोमवार को अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढोतरी होकर पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि रात्रि के पारे में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। दिन का तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा जबकि रात्रि का तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है।