राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण आंधी और बारिश का दौर जारी है। वहीं अगले 48 घंटे तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। इस कारण जयपुर समेत राजस्थान के 16 जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटे में चार जिलों में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। श्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार दोपहर बाद प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सोमवार दोपहर बाद जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। वहीं अलवर, भरतपुर, धौलपुर और दौसा में ओलावृष्टि की संभावना है। मंगलवार को भी कहीं-कहीं आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में बारिश और आंधी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिससे आमजन को गर्मी के सितम से फिलहाल राहत मिली है