जयपुर में धमकी भरे ईमेल से हड़कंप
जयपुर । राजधानी जयपुर स्थित कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया है। हालांकि तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस मामले की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसने और क्यों अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी? जयपुर के करीब 10 अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। अस्पतालों को रविवार को एक ईमेल मिला था। जिसमें कहा गया कि बेड और बाथरूम में बम रखा है। इस धमकी भरे ईमेल की जानकारी अस्पतालों के कर्मचारियों को लगी तो हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में संबंधित अस्पतालों की तलाशी ली। हालांकि इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जिन अस्पतालों को उड़ाने की धमकी दी थी। उनमें मोनिलेक अस्पताल और सीके बिरला शामिल हैं। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं लगा है कि आखिर किसने और क्योंकि धमकी भरा मेल भेजा?
जयपुर के अस्पतालों से पहले शनिवार को दिल्ली एनसीआर के 2 बड़े मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई व पूरे मॉल को खाली करा लिया। हालांकि तलाशी के दौरान मॉल में कहीं भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला था।