टीना डाबी का महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस
बाड़मेर । राजस्थान कैडर की चर्चित आईएस टीना डाबी और बाड़मेर जिले की नवनियुक्त जिला कलेक्टर टीना डाबी अब बाड़मेर में जैसलमेर मॉडल पर काम करती दिखेंगी। आईएएस टीना डाबी ने मीजिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं एक महिला हूं और महिला होने के नाते मेरा महिला शिक्षा और महिला सुरक्षा पर विशेष फोकस रहता है। जैसलमेर में भी मैंने महिला सशक्तिकरण के लिए शक्ति कार्यक्रम चलाया था। यहां भी मैं वैसा ही काम करूंगी।
आईएएस टीना डाबी ने कहा कि रेगिस्तानी जिलों में जो स्कूल हैं वे दूर हैं। इसलिए लड़कियां स्कूल जाना बंद कर देती हैं। ऐसे में हमने ग्रेजुएट लड़कियों को आगे आने और स्कूल में बने रहने के लिए प्रेरित किया है। ताकि लड़कियां सुरक्षित महसूस करें। यदिर किसी स्कूल में शिक्षकों की कमी है तो वे ग्रेजुएट लड़कियां उसमें भी मदद कर सकती हैं। टीना डाबी ने कहा कि मैं जैसलमेर मॉडल पर बाड़मेर में महिलाओं और बच्चों के लिए नवाचार करने का प्रयास करूंगी। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि मैं जैसलमेर की कलेक्टर रह चुकी हूं इसलिए मुझे बॉर्डर का अनुभव है। जो यहां भी मेरे काम आएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं गांवों और आखिरी छोर पर लोगों, महिलाओं और बच्चों तक कैसे पहुंचें। इसके लिए हम टीम मैनेजमेंट के साथ काम करेंगे। टीना डाबी ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बाड़मेर में क्या नवाचार हो सकते हैं। यह भी मेरी प्राथमिकता रहेगी। वहीं आईएएस टीना डाबी ने पत्रकारों से बातचीत कर बाड़मेर की मूलभूत समस्याओं के बारे में भी जाना। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले संगठनों व बुद्धिजीवियों ने उनका स्वागत किया।