जयपुर । राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई की ओर से आज राजकीय चतुर उच्च माध्यमिक विद्यालय आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों व महिलाओं को स्वच्छता का महत्व बताया। कार्यक्रम में जयपुर इकाई से के.के.शर्मा और मनोज श्रीवास्तव ने वर्तमान में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, अपने घर, कार्यालय एवं परिसर को साफ-सुथरा रखने एवं कचरा निस्तारण के बारे में बताया। 
उन्होंने बताया कि सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल-जल को टैंकों में भरकर पीपलवास रोड में बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको  ट्रीट कर खाद बनाया जाएगा, जिसे वानिकी, पेड़ो में उपयोग लिया जाएगा। विद्यार्थियों को वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सहायक सामाजिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट महेंद्र सिंह राणावत, प्रधानाचार्य महेश कुमार सहित विद्यार्थी व ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।