अजमेर । विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अजमेर के धोलाभाटा रोड चर्च में फादर के घर के पास वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने की शपथ ली। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए सभी सदस्यों को गमले समेत पौधों का वितरण भी किया गया।
सर्वधर्म मैत्री संघ द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में धोलाभाटा रोड चर्च स्थित फादर कॉस्मो के निवास के पास वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने को शपथ ली गई। कार्यक्रम में बिशप ओसवल्ड और महंत श्याम सुंदर शरण देवाचार्य नरसिंह मंदिर अजमेर विशिष्ट अतिथि रहे। मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने पेड़ों के संरक्षण एवं संवर्धन की आवश्यकता पर बल दिया। स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ लाल थदानी ने इस मौके पर कहा कि एक पेड़ 4 ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्ति करता है। हरी-भरी वसुंधरा से ही वनस्पति, जीव, पशु-पक्षी सुरक्षित हैं। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में आए सदस्यों को गमले समेत पौधा दिया गया। डॉ राकेश कटारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी सदस्यों को घर घर पेड़ लगाने और पर्यावरण को सुरक्षित करने की शपथ दिलाई।