हरियाणा विधानसभा में नफे सिंह राठी को दी श्रद्धांजलि
हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी को श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक की कल बहदुरगढ़ में हत्या कर दी गई थी।2000 के हरियाणा विधान सभा में नफे सिंह राठी को कड़ी टक्कर देने वाले उस समय कांग्रेस के प्रत्याशी रहे और राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल ने आशंका जाहिर की है कि नफे सिंह राठी की हत्या के पीछे कोई बड़ी सुनियोजित साजिश अवश्य है।जिस प्रकार घटना को अंजाम दिया गया और ट्रेंड शार्प शुटर्स को इस घृणित कांड में लगाया गया।उससे साफ जाहिर होता है कि हत्या के पीछे बहुत बड़ी राजनीतिक साजिश भी हो सकती है। चुनाव के नजदीक सरे आम जनता के बीच एक राजनैतिक नेता की हत्या बिना प्रभावशाली राजनैतिक नेताओं के संरक्षण के बिना संभव नहीं हो सकती।
रमेश दलाल ने कहा कि घटना के समय और स्थान से एक गहरी साजिश की बू आ रही है। दलाल के अनुसार हत्यारे इतने बेखौफ तभी हो सकते हैं जब उनके पीछे कोई बड़ी शक्तिशाली और प्रभावशाली मदद का भरोसा हो।रमेश दलाल ने कहा कि पुलिस हत्या के पीछे की साजिश को तुरंत बेनकाब करे क्योंकि राजनेतिक नेता की इस तरह सारे आम बेखौफ तरीके से की गई हत्या से पूरे हरियाणा में असुरक्षा का डर फेल गया है।यदि हत्या के पीछे साजिश को जल्दी ही बेनकाब नही किया गया तो अपराधियों के हरियाणा प्रांत में होशले बुलंद होंगे। रमेश दलाल ने कहा की वे इस दुख की घड़ी में नफे सिंह राठी के परिवार के साथ खड़े है और निजी रूप से मेरे लिए आघात है क्योंकि मेने अपने एक कॉलेज के साथी को खोया है।