पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एक दिन पहले सोमवार को आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर  हरिमंदिर साहिब परिसर में अकाल तख्त साहिब के पास देश विरोधी और देश को तोड़ने के नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके साथियों की तलाश की जा रही है। कोतवाली थाने की पुलिस ने गुरदासपुर के थाना सदर के अधीन पड़ते गांव जौर निवासी मंजीत सिंह उर्फ बाबा और लुधियाना जिला स्थित विर्क गांव निवासी सौधागर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।सब इंस्पेक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों के अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह गलियारा पुलिस चौकी के पास सोमवार की शाम अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इस बीच एक वायरल वीडियो उन्हें अपने मोबाइल पर मिली।वीडियो देखने पर उन्हें पता चला कि अकाल तख्त साहिब के पास दो व्यक्ति खालिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे। यही नहीं, आरोपित अपना अलग देश खालिस्तान मांगने की बात भी कर रहे थे।