झारखंड के गुमला में बुधवार की सुबह दोदांग पाकर टोली उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलागाड़ा के लिए निकले दो मासूम सगे भाई सुमित उरांव और सचिन उरांव की रास्ते में वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद मृत स्कूली बच्चों के गांव और विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिजनों को सदमा लग गया। दो मासूम बच्चों की आसमयिक मौत की सूचना से शिक्षक और गांव के लोग अस्पताल पहुंचे। परिजनों के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

ज्ञात हो कि दोनों बच्चे सगा भाई है और दोदांग पाकरटोली का रहने वाला था। बेलगाड़ा स्कूल में सचिन चौथी कक्षा और सुमित तीसरी कक्षा का छात्र है। सुबह दोनों स्कूल यूनिफार्म में बैग लेकर पढ़ाई करने के लिए राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलगाढा जा रहे थे। अचानक बारिश होने लगी तभी दोनों भाई एक आम के पेड़ के नीचे वर्षा से बचने के लिए छीप गए। अचानक वज्रपात हुआ और दोनों अचेत होकर गिर पड़े। गांव के कुछ लोगों की नजर बच्चों पर पड़ी। घटना की सूचना स्कूल शिक्षक को दी गई। शिक्षक रंजीत कुमार सिंह ने तत्काल दोनों छात्रों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचाया।