बंद हुई उजाला योजना
डाक विभाग में उपभोक्ताओं को अब सस्ते ट्यूब और बल्ब नहीं मिलेंगे। इसका मुख्य कारण यह है कि विभाग की उजाला योजना बंद हो गई है। इस कारण डाक विभाग में इन चीजों की बिक्री बंद कर दी है। हालांकि डाक विभाग से इन चीजों को लेने में भी लोग काफी कम रूचि दिखा रहे थे। फिलहाल जो एग्रीमेंट था वह भी खत्म हो गया है, जिस कारण योजना को पूरे तरीके से बंद कर दिया गया है।
अब जब भी आगे एग्रीमेंट रिन्यू होगा, उसके बाद ही योजना दोबारा शुरू की जा सकती है। चार साल पहले पीएम द्वारा साल 2018 में उजाला योजना के तहत डाक विभाग द्वारा डाकघरों के माध्यम से एलइडी बल्ब व ट्यूब उपलब्ध करवाने की योजना शुरू की गई थी। इसका शुभारंभ प्रथम चरण में अंबाला से किया गया था। इसके लिए डाक सेवा विभाग हरियाणा परिमंडल के निदेशक और एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड ने समझौता किया गया था।