जयपुर | राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ आज रेडियोग्राफर, लैब टैक्सनियन भर्ती समेत मेडिकल विभाग की भर्तियों को लेकर आज स्वास्थ्य भवन का घेराव करेगा। भर्तियों को पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा। महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि मांगे पूरी करवाने के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। भर्तियों के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग सोचते है कि मैं चुनाव लडूंगा,लेकिन मैं उन सब को कहता हूं कि युवा बेरोजगारों की मांगों को पूरा कर दो। युवाओं की पीड़ा सुन ली जाए। मैं कभी चुनाव नहीं लडूंगा। बेरोजगार महासंघ को हमेशा के लिए बंद कर दूंगा। उल्लेखनीय है कि उपेन यादव ने मांगे पूरी नहीं होने पर गुजरात जाने का भी ऐलान किया है। उपेन यादव का कहना है कि मांगे पूरी नहीं होने पर गुजरात में राजस्थान के कांग्रेस नेताओं की सभाओं में धरना- प्रदर्शन किया जाएगा।