पानीपत में विजिलेंस की छापेमारी
पानीपत । विजिलेंस ने पानीपत तहसील के कार्यालय से पटवारी जितेंद्र को 24 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। पटवारी किसान सुरेश से जमीन की खवेट के लिए रिश्वत मांग रहा था।मामला तहसील का है। पटवारी लगातार किसान को परेशान कर रहा था। किसान से रिश्वत की मांग कर रहा था। काम के लिए चक्कर लगाकर किसान परेशान हो गया था। इसके बाद स्टेट विजिलेंस की टीम को शिकायत दी। किसान ने बुधवार को पटवारी को रिश्वत के 24 हजार रुपये दिए। पटवारी ने रुपये अलमारी में रख लिए। तभी स्टेट विजिलेंस की टीम ने रेड की। पटवारी से पूछताछ की तो अलमारी में रखे रुपये बरामद हुए। वहीं स्टेट विजिलेंस की टीम ने कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया। इस मामले में और भी लोगों का हाथ बताया जा रहा है। विजिलेंस की टीम पहुंचने पर तहसील में हड़कंप मच गया है।