डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने मारा छापा
जयपुर। बिजली चोरी रोकने के लिए डिस्कॉम ने झुझुनूं पिलानी ब्लॉक के ग्राम बनगोठड़ी, छापड़ा, लीखवा, सरदारपुरा, बेरी आदि गांवों में कार्यवाही कर 6 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त कर वीसीआर भी भरी है। विद्युत विभाग के अधिकारी के अनुसार कार्यवाही के दौरान क्षेत्र में बिजली चोरी का नया तरीका सामने आया है। जिन लोगों को विभाग ने कृषि उपयोग के लिए 3 फेस कनेक्शन किए हैं वहीं लोग हरियाणा से अवैध ट्रांसफार्मर ला कर बिजली चोरी कर रहे हैं। डिस्कॉम कृषि क्षेत्र के लिए 5-6 घंटे बिजली की आपूर्ति करता है लेकिन 24 घंटे बिजली के लिए लोग अवैध ट्रांसफार्मर लगा कर चोरी करतें हैं। विभाग की कार्यवाही में 6 ट्रांसफॉर्मर जब्त कर 8 लाख की वीसीआर भरी गई है तथा सभी मामलों में बिजली चोरी के मुकदमे भी दर्ज करवाए गए हैं। टीम में एक्सईएन अशोक चौधरी के अलावा श्रवण कुमार अग्रवाल एक्सईएन विजिलेंस, एईएन कृष्ण सिंह शेखावत, एईएन सुरेन्द्र सैनी, रामप्रताप बरबड़, केके डिग्रवाल, माया लाल, अक्सेबरनाथ सिंह, संदीप मीणा, नरेंद्र सैनी, अंकित राव, अभिषेक नेहरा सहित विजिलेंस टीम के अन्य कर्मचारी भी शामिल थे। डिस्कॉम ने बीते एक साल में बिजली चोरों पर लगाम कसने के लिए 125 से अधिक ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं तथा मुकदमे भी किए गए हैं। लाखों का जुर्माना भी वसूला गया, लेकिन बावजूद इसके बिजली चोरी के प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं। एक्सईएन अशोक चौधरी ने बताया कि ऐसे भी कई लोग हैं जो बार-बार कानूनी कार्यवाही के बाद भी बाज नहीं आतेए ऐसे भी मामले सामने आए हैं जब एक ही व्यक्ति के खिलाफ लगातार 3 बार बिजली चोरी के मामले बने हैं लेकिन वही व्यक्ति फिर से बिजली चोरी में लिप्त पाया गया है।