प्रदेशवासियों को उम्मीद थी कि प्री मानसून की बारिश गर्मी से निजात दिलाएगी लेकिन बाड़मेर में बारिश आफत लेकर आई। बाड़मेर के चौहटन कस्बे सहित सरहदी गांवों में मौसम ने करवट ली और मूसलाधार बरसात का दौर शुरू हो गया। सोमवार की शाम करीब पांच बजे शुरू हुई बारिश रात 11 बजे तक जारी रही। छह घंटे की मसूलाधार बारिश से निचली बस्तियों में पानी भर गया और सड़कें जलमग्न हो गईं। पहाड़ियों से तेज बहाव के साथ आए पानी में कई वाहन बहते नजर आए।जिले में सोमवार को सुबह से गर्मी और उमस ने लोगों के हाल बेहाल कर दिया था। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए नजर आ रहे थे। शाम होते ही बरसात के साथ, बिजली कड़कती रही। तेज रफ्तार बरसात से पूरा शहर ठहर गया। देर शाम से शहर की सड़कों पर पानी बहता रहा। लोग ड्यूटी के बाद घरों की ओर लौट रहे थे लेकिन बरसात के कारण बीच रास्ते में ही रुकना पड़ा। बारिश का जोर बढ़ता गया और देखते ही देखते सड़कों पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया। कई लोगों के दुपहिया वाहन पानी के कारण बंद हो गए।