प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज
राजस्थान में शुक्रवार की भीषण गर्मी ने लोगों को खूब सताया लेकिन शनिवार को प्रदेश वासियों को गर्मी के सितम से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होगी। जिससे प्रदेश वासियों को गर्मी और हीट वेव से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। वहीं 22 और 23 मई को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ आंधी और हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश के प्रमुख शहरों की तापमान पिछले 24 घंटों में धौलपुर और बाड़मेर सबसे अधिक गर्म रहा। दोनों जगहों का तापमान 47.1 डिग्री दर्ज किया गया है। अजमेर का अधिकतम तापमान 44, भीलवाड़ा 43.9, वनस्थली 45.6, अलवर 44.6, जयपुर 45.5, पिलानी 46.5, सीकर 44 और कोटा का 45.5 डिग्री दर्ज किया गया।