स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार
जयपुर । टोंक की निवाई थाना पुलिस ने स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला से 5.95 ग्राम स्मैक बरामद की है। गश्त के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। निवाई थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि एसपी संजीव नैन के आदेश पर थाना क्षेत्र में भी अवैध मादक पदार्थो पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गश्त के दौरान झिलाई में बैंक ऑफ बडौदा की गली में से गुजर रहे थे। इस दौरान पहाड़ की तलहटी में स्थित मकान के परिसर में एक महिला बैठी हुई नजर आई। वह पुलिस जाब्ते को देखकर घबरा गई और भागने के लिए इधर—उधर देखने लगी। इस पर संदेह होने पर उसे पकड़ कर उससे नाम पता पूछा। उसने अपना नाम अनिता देवी पत्नी दयाराम गुर्जर निवासी अणतपुरा हाल ग्राम झिलाई पुलिस थाना निवाई बताया। लेडीज पुलिस से उसकी चेकिंग करवाई तो महिला के पास से 5.95 ग्राम स्मैक मिली। इससे उसका लाइसेंस मांगा, लेकिन उसके पास मादक पदार्थ रखने का कोई लाइसेन्स नहीं मिला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके पास से मिले स्मैक को जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अवैध मादक पदार्थ के खरीदने व बेचने के इससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले की पुलिस जांच में जुटी हुई है।