सोनाली फोगाट मामले में वुमन कमीशन की जांच शुरू
सोनाली फोगाट की मौत को लेकर नेशनल वुमन कमीशन ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है। 23 अगस्त की सुबह जब सोनाली फोगाट की मौत की खबर फैली थी तो मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया। आयोग ने तुरंत सोनाली की मौत की जांच करने का ऐलान किया। साथ ही 2 सदस्यीय कमेटी जांच के लिए गठित की। गोवा के DGP को खत लिखकर सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मामले में कार्रवाई की जानकारी मांगी। टीम की 1 सदस्य कंचन खट्टर ने सोनाली के भाई रिंकू और उसके जीजा अमन पूनिया से करीब 1 घंटा बातचीत की और उनके बयान दर्ज किए। दोनों से कंचन ने कई जानकारियां हासिल कीं। CCTV फुटेज भी चैक की।
होटल स्टाफ से भी बातचीत की। जीजा अमन पूनिया ने बताया कि आयोग मौत को संदिग्ध मानकर जांच कर रहा है। नेशनल कमीशन की चेयरपर्सन रेखा शमा ने कहा कि अभी 2 सदस्यीय कमेटी की जांच अभी पूरी नहीं है। जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी कि इसका खुलासा कर दिया जाएगा। मामले की गहराई से की जाएगी।
सोनाली के भाई रिंकू ने गोवा पुलिस में शिकायत देकर सुधीर सांगवान पर सोनाली से दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं। शिकायत में आरोप है कि वह 3 साल से सोनाली से दुष्कर्म करता आ रहा है और उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। सोनाली फोगाट की गोवा में 23 अगस्त को हार्ट अटैक से मौत हो गई। उस समय गोवा में उसके साथ PA सुधीर और सुखविंदर था। सुधीर ने मंगलवार सुबह 8 बजे सोनाली के भाई को फोन करके मौत की सूचना दी। इसके बाद उसने फोन नहीं उठाए। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है। इसलिए उसने सोनाली की हत्या की है।