छत्तीसगढ़ में एक महिला खाद्य निरीक्षक ने आत्महत्या कर ली है। महिला की मौत के बाद उनके पति ने बड़ा दावा किया है। जिसके बाद अब पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन भी कर रही है। मामला राज्य के गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिले का है। बताया जा रहा है कि 45 साल की चित्रा गौतम यहां स्थित जमुना अपार्टमेंट में पिछले 15 सालों से रह रही थीं। उनके साथ उनका बेटा भी रहता था। चित्रा गौतम जिले में ही खाद्य निरीक्षक के तौर पर पदस्थ थीं। 

चित्रा के पति रविकुमार गौतम जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के तौर पर तैनात हैं। सोमवार की दोपहर जब इस कपल का वर्षीय बेटा जब सोमवार की दोपहर घर पहुंचा तो उसने सबसे पहले देखा था कि उसकी मां के मुंह से झाग निकल रहा है। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चित्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन यहां पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि महिला निरीक्षक ने जहर खाया था। जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है। इधर मृतक महिला के पति को जब इसकी सूचना मिली तब वो भी गौरेला पहुंचे। रविकुमार गौतम का कहना है कि उनकी पत्नी पर काम का काफी दबाव था। रविकुमार गौतम के मुताबिक, काम के दबाव की वजह से उन्होंने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी। बहरहाल अब इस मामले में पुलिस का कहना है कि मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। मामले में सभी एंगल से जांच जारी है