मंडी बोर्ड की महिला आर्किटेक्ट रिश्वत लेते गिरफ्तार
महिला आर्किटेक्ट और दूसरी पार्टी के बीच की हुई बात और मिलने की प्लानिंग के बारे में विजिलेंस की टीम को पूरी जानकारी थी। विजिलेंस की टीम ने महिला आर्किटेक्ट को करीब डेढ़ लाख रुपये रिश्वत देने जा रहे हिसार के हांसी के रहने वाले संजय, दीपक और अनिल पर नजर रखी हुई थी।स्टेट और हिसार विजिलेंस टीम ने पंचकूला सेक्टर-6 हरियाणा मंडी बोर्ड की एक महिला आर्किटेक्ट को बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे रिश्वत लेने के मामले में हिरासत में लिया है। विजिलेंस को सूचना मिली थी कि महिला आर्किटेक्ट ने हिसार मंडी बोर्ड में शेड डालने के नाम पर ठेकेदार से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत मांगी है। विजिलेंस के मुताबिक इस मामले में महिला आर्किटेक्ट पहले भी दो लाख रुपये रिश्वत ले चुकी थी। अब उसके पास शेड की अप्रूवल की फाइल आई थी और इसके लिए रिश्वत मांगी थी |