स्थान के बूंदी जिले मेंएक हिंदू युवक मुस्लिम बनकर दरगाह के नाम पर ठगी कर रहा था। अब तक वह मुस्लिम समाज के लोगों से 20 रुपये वसूल चुका था, लेकिन शनिवार को शक होने पर लोगों ने उससे पूछताछ की। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी गजेंद्र मेहरा कोटा के कनवास का रहने वाला है। नोटबंदी और कोरोना के कारण वह आर्थिक तंगी का शिकार हो गया। अपना खर्च चलाने के लिए उसने शहंशाह पठान साहब खजूर वाले बाबा की दरगाह के नाम पर फर्जी रसीद बुक छपवाई। इसके बाद उसने नमाज पढ़ना भी सीखा। उसने अपना नाम बदलकर गजेंद्र से सलीम रख लिया।

आरोपी सलीम पर शक होने के बाद हाजी अब्दुल अजीज अंसारी ने देशवाली समाज के जिला अध्यक्ष इमरान देशवाली, मुस्लिम समाज के प्रमुख आबिद हुसैन शब्बीर अली कयूम खान सहित अन्य लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने उससे पूछताछ की तो आरोपी सलीम ने अपना नाम गजेंद्र मेहरा बताया। उसने बताया कि वह दो जुमे पर 20 हजार से अधिक की रसीदें काट चुका है। मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।